बीते वित्त वर्ष में 12% बढ़ा वेतन: सर्वेक्षण - Zee News हिंदी

बीते वित्त वर्ष में 12% बढ़ा वेतन: सर्वेक्षण



नई दिल्ली : रोजगार परामर्श फर्म मर्सर के अनुसार देश की 84 प्रतिशत कंपनियां इस साल अपनी भर्ती गतिविधियां तेज करेंगी। फर्म के सर्वेक्षण में निष्‍कर्ष निकाला गया है कि कंपनी इस साल आक्रामक ढंग से भर्तियां करने की योजना बना रही हैं जबकि प्रतिभागियों के लिए प्रतिस्पर्धा कड़ी हो सकती है। मर्सर के सूचना निदेशक मुनिंदर आनंद ने कहा कि एशिया में भर्ती गतिविधियों में तेजी जारी है, जहां भारत व चीन अगुवाई कर रहे हैं।

 

एशिया की विकसित तथा परिपक्व अर्थव्यवस्थाएं जहां कर्मचारियों को बनाये रखने पर विचार कर रही हैं वहीं कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि केवल विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में हो सकती है। क्षेत्रवार विनिर्माण, बीमा तथा रसायन खंड में भर्तियां अपेक्षाकृत अधिक होंगी।

 

जहां तक वेतन वृद्धि का सवाल है तो यह आटोमोबाइल उद्योग में 14.3 प्रतिशत, फार्मास्युटिक्ल तथा मेडिकल इक्विपमेंट उद्योग में 12.8 प्रतिशत, रसायन उद्योग में 12.2 प्रतिशत, उपभोक्ता खंड में 12 प्रतिशत तथा आईटी एंड दूरसंचार क्षेत्र में 12 प्रतिशत रहेगी। इस बीच मानव संसाधन क्षेत्र की एक अन्य फर्म मा फोई रेंडस्टेड ने कहा है कि इस साल वेतन में औसत वृद्धि 11.2 प्रतिशत रहेगी जो पिछले साल 12 प्रतिशत थी।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 4, 2012, 21:39

comments powered by Disqus