Last Updated: Friday, November 9, 2012, 18:02
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 5,034.79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। सरकार द्वारा ईंधन सब्सिडी का आंशिक हिस्सा जारी किए जाने से कंपनी के शुद्ध मुनाफे में इजाफा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 3,229.27 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
डीजल और रसोई गैस की लागत से कम मूल्य पर बिक्री में सब्सिडी न मिलने की वजह से कंपनी को अप्रैल-जून की तिमाही में 8,836.75 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी ने कहा है कि उसे चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सरकार से सब्सिडी के रूप में 7,280.30 करोड़ रुपये की राशि मिली है। इस वजह से जुलाई सितंबर तिमाही में कंपनी 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ दर्ज करने में सफल रही है।
हालांकि, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर के दौरान कंपनी को 3,801.96 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियांे को लागत से कम मूल्य पर ईंधन बिक्री से होने वाले नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा सब्सिडी तथा ओएनजीसी जैसी तेल खोज कंपनियों द्वारा की जाती है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 9, 2012, 18:02