बुकिंग बंद करे किंगफिशर : डीजीसीए

बुकिंग बंद करे किंगफिशर : डीजीसीए

बुकिंग बंद करे किंगफिशर : डीजीसीए नई दिल्ली : नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने किंगफिशर एयरलाइंस को टिकटों की बिक्री रोकने को कहा है। मीडिया रपटों में यह खबर आने के बाद कि कंपनी ने शुक्रवार से बुकिंग स्वीकार करनी शुरू कर दी, डीजीसीए ने यह निर्देश दिया।

डीजीसीए के एक उच्च अधिकारी ने कहा, हमने एक नोटिस भेजकर कंपनी को बुकिंग बंद करने को कहा है। किंगफिशर द्वारा तालांबदी की अवधि बढ़ाकर 12 अक्तूबर किए जाने बाद ट्रैवेल एजेंटों ने कहा कि टिकटों की बिक्री इस सप्ताह से शुरू हो गई। वेतन भुगतान में विलंब को लेकर इंजीनियरों एवं पायलटों की हड़ताल के बाद यह तालाबंदी घोषित की गई थी।

हालांकि, विमानन कंपनी को बैंकों से कुछ राहत मिली है। बैंकों ने वेतन भुगतान के लिए एसक्रो खातों से 60 करोड़ रुपए तक की राशि जारी करने पर सहमति जताई है। लेकिन कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई भुगतान नहीं मिला है।

पांच अक्तूबर को डीजीसीए ने किंगफिशर एयरलाइंस को नोटिस जारी कर पूछा कि कंपनी का लाइसेंस क्यों ना निलंबित या निरस्त कर दिया जाए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 20:14

comments powered by Disqus