Last Updated: Thursday, November 1, 2012, 15:08

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि सरकार के एजेंडे में शीर्ष पर बुनियादी ढांचा क्षेत्र है और 12वीं योजना के दौरान इस क्षेत्र में लगभग एक ट्रिलियन डालर निवेश का लक्ष्य तय किया गया है ।
फेरबदल के बाद मंत्रिपरिषद की पहली बैठक को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए तय लक्ष्य हासिल करने के लिए बाधाओं को दूर करना होगा जो निवेश की प्रक्रिया को मंद बनाती हैं । ईंधन आपूर्ति व्यवस्था, सुरक्षा और पर्यावरण मंजूरी के अलावा वित्तीय दिक्कतें ऐसी ही बाधाएं हैं ।
उन्होंने कहा कि उर्जा की मांग और आपूर्ति में बढ रहा अंतर विकास के लिए प्रमुख बाधा बनकर उभरा है । जरूरी है कि ऐसे मुद्दों पर हमारी साझा समझ हो और ऐसा तंत्र एवं सुधारात्मक उपाय किये जाएं जिससे इन गंभीर कमियों को तरजीही आधार पर दूर किया जा सके ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें मालूम है कि वह राजनीतिक कैलेण्डर के खिलाफ काम कर रहे हैं लेकिन हमें यह बात भी नहीं भूलनी चाहिए कि हम राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य में शामिल हैं । इसमें संदेह नहीं कि जो समय बचा है, उसी के भीतर मंत्रिपरिषद का हर सदस्य अधूरे लक्ष्य को पूरा करने के सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगा ।
उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद में कई युवा और उर्जावान लोग शामिल हुए हैं इसलिए ‘ मैं अपने वरिष्ठ कैबिनेट सहयोगियों से आग्रह करूंगा कि वे राज्य मंत्रियों की क्षमताओं का पूरा उपयोग करें । ’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 1, 2012, 15:08