Last Updated: Friday, July 27, 2012, 23:38
नई दिल्ली : निवेश बढ़ाने और वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए खाका तैयार करने की घोषणा की जिसमें तीन हवाईअड्डे, दो प्रमुख बंदरगाह और रेल गलियारा योजनाएं शामिल हैं।
पीएमओ ने यहां जारी एक बयान में कहा कि संबद्ध मंत्रालयों को इन परियोजना को समयबद्ध तरीके से कार्यान्वित करने की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी और वे उनकी प्रगति की भी नियमित निगरानी करेंगे। जिन परियोजनाओं के कार्यान्वयन की सीमा को अंतिम स्वरूप दिया गया है उनमें आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल के दो प्रमुख बंदरगाह और नवी मुंबई, मोपा (गोवा) व कन्नूर (केरल) के तीन हवाईअड्डे शामिल हैं।
अन्य परियोजनाओं में मुंबई में पुल पर रेल मार्ग :एलिवेटेड रेल कॉरिडोर: बनाने, मुंबई और अहमदाबाद के बीच उच्च गति वाले रेल गलियारे व अन्य मार्ग और पांच रेल स्टेशन के पुनर्विकास शामिल हैं। बयान में कहा गया कि हाल की बैठकों में प्रमुख क्षेत्रों की मुख्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विस्तृत खाका तैयार किया गया।
छह जून 2012 को हुई बुनियादी ढांचा संबंधी बैठक में प्रधानमंत्री ने इन प्रमुख परियोजनाओं की पहचान की और इसे मंजूर किया। पीएमओ ने कहा कि इन परियोजनाओं के कार्यान्वयन की विस्तृत समयसीमा मध्यवर्ती चरणों के लिए तैयार की गई है।नियमित निगरानी और समस्या समाधान की प्रणाली की भी व्यवस्था की गई है। निवेश बढ़ाने और आर्थिक वृद्धि का प्रोत्साहित करने के लिए बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को तेजी से लागू करने की जरूरत है। 2011-12 के दौरान आर्थिक वृद्धि दर नौ साल के निम्नतम स्तर 6.5 फीसद पर आ गई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 27, 2012, 23:38