Last Updated: Tuesday, February 12, 2013, 13:31

नई दिल्ली : औद्योगिक क्षेत्र के ताजा आंकड़ों से लगता है कि अर्थव्यवस्था अब भी दलदल में फंसी है। मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर, 2012 में औद्योगिक उत्पादन एक साल पहले की तुलना में 0.6 प्रतिशत नीचे रहा। विनिर्माण, खनन पूंजीगत सामान तथा उपभोक्ता सामान के उत्पादन में गिरावट से औद्योगिक उत्पादन नीचे आया है।
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक दिसंबर, 2011 में 2.7 प्रतिशत बढ़ा था। आज जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर की नौ माह की अवधि में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 0.7 प्रतिशत रही है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3.7 फीसद रही थी।
इस बीच, नवंबर, 2012 में औद्योगिक उत्पादन में गिरावट को संशोधित कर 0.84 प्रतिशत किया गया है, जबकि शुरुआती अनुमान में औद्योगिक उत्पादन मंक 0.1 फीसद की गिरावट बताई गई थी। वहीं पिछले साल के अक्तूबर माह के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर के आंकड़ों को संशोधित कर 10.66 प्रतिशत किया गया है, जो पिछले माह जारी पहले संशोधन में 8.3 प्रतिशत था।
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 75 फीसद का भारांश रखने वाले विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन दिसंबर, 2012 में 0.7 प्रतिशत घटा, जबकि इससे पिछले साल इसी महीने में यह 2.8 फीसद बढ़ा था। विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर अप्रैल से दिसंबर की अवधि में घटकर 0.7 प्रतिशत रह गई है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4 फीसद थी।
दिसंबर में खनन क्षेत्र का उत्पादन 4 प्रतिशत घट गया, जबकि दिसंबर, 2011 में इसमें 3.3 फीसद की गिरावट आई थी। अप्रैल-दिसंबर की अवधि में खनन क्षेत्र के उत्पादन में 1.9 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2.6 फीसद घटा था।
पूंजीगत सामान क्षेत्र का उत्पादन दिसंबर में 0.9 फीसद घटा, पिछले साल इसी महीने में इसमें 16 फीसद की गिरावट आई थी। अप्रैल-दिसंबर में पूंजीगत सामान क्षेत्र का उत्पादन 10.1 प्रतिशत घट गया, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसमें 2.9 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
उपभोक्ता सामान क्षेत्र का उत्पादन दिसंबर में 4.2 प्रतिशत घट गया, जबकि दिसंबर, 2011 में यह 10.1 फीसद बढ़ा था। अप्रैल-दिसंबर में इस क्षेत्र की वृद्धि दर 2.6 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 5.7 फीसद रही थी। दिसंबर में टिकाउ उपभोक्ता सामान उत्पादन में 8.2 फीसद की गिरावट आई, जबकि दिसंबर, 2011 में यह 5.1 फीसद बढ़ा था। अप्रैल-दिसंबर की अवधि में इस क्षेत्र की वृद्धि दर घटकर 3.7 प्रतिशत रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 5.1 प्रतिशत रही थी।
उपभोक्ता गैर टिकाउ वस्तुओं का उत्पादन दिसंबर में 1.4 प्रतिशत घटा, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 13.8 प्रतिशत बढ़ा था। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में इस क्षेत्र की वृद्धि दर 1.7 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 6.1 प्रतिशत रही थी। माध्यमिक वस्तुओं का उत्पादन दिसंबर में 0.1 प्रतिशत घट गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में इसमें 1.5 फीसद की गिरावट आई थी।
अप्रैल से दिसंबर की अवधि में इस क्षेत्र की वृद्धि दर 1.6 प्रतिशत रही, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इस क्षेत्र का उत्पादन 0.7 प्रतिशत घटा था। प्राथमिक वस्तुओं का उत्पादन दिसंबर में 2.6 प्रतिशत बढ़ा, जबकि पिछले साल इसी महीने में इस क्षेत्र की वृद्धि दर 5.5 फीसद रही थी। अप्रैल-दिसंबर में इस क्षेत्र की वृद्धि दर 2.7 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 6.3 फीसद रही थी।
बिजली क्षेत्र का उत्पादन दिसंबर में 5.2 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 9.1 प्रतिशत बढ़ा था। अप्रैल-दिसंबर में बिजली क्षेत्र के उत्पादन की वृद्धि दर 4.6 प्रतिशत रही, जो एक साल पहले इसी अवधि 9.4 प्रतिशत बढ़ा था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 12, 2013, 13:31