बेंटले ने पेश की नई कार फ्लाइंग स्पर, कीमत 3.1 करोड़

बेंटले ने पेश की नई कार फ्लाइंग स्पर, कीमत 3.1 करोड़

बेंटले ने पेश की नई कार फ्लाइंग स्पर, कीमत 3.1 करोड़ नई दिल्ली : लग्जरी कार कंपनी बेंटले ने अपनी सुपर प्रीमियम सेडान कार फ्लाइंग स्पर मंगलवार को पेश की जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 3.1 करोड़ रुपये है। कंपनी को 2016-17 तक वार्षिक बिक्री ‘सैकड़ों कारों’ पर पहुंचने की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा कि वह भविष्य में एसयूवी सहित अपने सभी नए वैश्विक मॉडलों को भारतीय बाजार में पेश करेगी। कंपनी को भारत में इस साल अपनी बिक्री दहाई अंक में बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने बिक्री संबंधी आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए।

बेंटले के क्षेत्रीय निदेशक (भारत, दक्षिण अफ्रीका व पश्चिम एशिया) क्रिस बक्सटन ने बताया, ‘भारत बेंटले के लिए बहुत महत्वपूर्ण बाजार है। यह लग्जरी का हब है। हमें 2016-17 तक देश में सालाना सैकड़ों कारों की बिक्री होने की उम्मीद है।’ फ्लाइंग स्पर 6000 सीसी का इंजन लगा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 1, 2013, 16:20

comments powered by Disqus