Last Updated: Sunday, June 17, 2012, 08:27
नई दिल्ली: एक सर्वेक्षण में शामिल 80 फीसदी लोगों ने माना कि अच्छी नौकरी पाने के लिए अनुभव और योग्यता के साथ किस्मत भी चाहिए। सर्वेक्षण ऑनलाइन कैरियर-रिक्रूटमेंट समाधान कम्पनी मोंस्टर इंडिया ने करवाई थी। सर्वेक्षण में 4000 लोगों से सवाल पूछे गए थे, जिनमें 69 फीसदी ने कहा कि नौकरी की खोज में भी किस्मत कनेक्शन काम करता है।
इस तथ्य को ध्यान में रखकर मोंस्टर ने एक नया विज्ञापन अभियान भी शुरू किया है। विज्ञापन में दो उम्मीदवार नौकरी के लिए साक्षात्कार का इंतजार कर रहा है। दोनों अपने आपको एक दूसरे से बेहतर साबित करते हैं, लेकिन नौकरी किसी तीसरे को मिल जाती है। इस पर आश्चर्य से दोनों पूछते हैं कि किस्मत को अपने पक्ष में करने के लिए उसने क्या किया, तो तीसरा सफल उम्मीदवार जेब से स्मार्टफोन निकालकर उसमें मोंस्टर एप्लीकेशन दिखाता है। इसके साथ एक संदेश आता है- मोंस्टर साथ तो किस्मत आपके साथ!
मोंस्टर डॉट कॉम के भारत, मध्यपूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया के प्रबंध निदेशक संजय मोदी ने कहा, "हमने टेलीविजन प्रचार अभियान में हास्य का पु़ट देने की कोशिश की है, क्योंकि हम काफी गम्भीर विषय पर काम करते हैं। हमारी कोशिश रही कि दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान आ सके।
मोंस्टर इंडिया ने 2001 से काम करना शुरू किया, जिसका मुख्यालय हैदराबाद में है। कम्पनी मुम्बई, दिल्ली, बेंगलुरू , चेन्नई, पुणे, कोलकाता, अहमदाबाद, बड़ोदरा, चण्डीगढ़, जयपुर और कोच्चि में काम कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 17, 2012, 08:27