Last Updated: Monday, November 14, 2011, 11:00
नई दिल्ली : वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने भरोसा जताया है कि बेहतर मानसून से कृषि जिंसों के दाम घटेंगे। वित्त मंत्री ने कहा है कि लगभग 10 फीसदी पर पहुंच चुकी मुद्रास्फीति की मुख्य वजह खाद्य वस्तुओं के ऊंचे दाम हैं।
अक्टूबर माह में कुल मुद्रास्फीति मामूली वृद्धि के साथ 9.73 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है। मुखर्जी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि बेहतर मानसून का पूरा असर दिखाई देगा। साथ ही आपूर्ति में सुधार के लिए उठाए गए कदमों के भी नतीजे दिखाई देंगे।
अक्टूबर में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी की मुख्य वजह फलों और सब्जियों, विनिर्मित वस्तुओं और पेट्रोल के उंचे दाम रहे हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि अप्रैल से अक्टूबर के सात माह के दौरान उंची मुद्रास्फीति की मुख्य वजह खाद्य वस्तुओं की महंगाई है। इनकी कीमतों में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है।
मुखर्जी ने कहा कि प्राथमिक वस्तुओं की कीमतों में गिरावट का फायदा खाद्य वस्तुओं की ऊंची कीमतों की वजह से नहीं दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को खाद्य महंगाई से निपटने के लिए आपूर्ति संबंधी समस्या को दूर करना होगा। खाद्य मुद्रास्फीति 29 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 11.81 प्रतिशत के स्तर पर थी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 14, 2011, 18:04