Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 21:28
नई दिल्ली : लोकसभा में कल दो प्रमुख विधेयक पारित होने के बाद योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने आज कहा कि इससे निवेशकों को अच्छा संकेत जाएगा और लोग यह समझेंगे कि देश में नीतियों को लेकर कोई राजनीतिक गतिरोध नहीं है। लोकसभा ने बैंकिंग (संशोधन) विधेयक तथा कंपनी विधेयक कल देर शाम पारित कर दिया। उद्योग मंडल सीआईआई के स्वास्थ्य सम्मेलन के दौरान अहलूवालिया ने कहा, ‘‘वास्तविकता यह है कि ये महत्वपूर्ण विधेयक सकारात्मक संकेत देगा कि नीतियों को लेकर कोई राजनीतिक गतिरोध नहीं है..चीजों पर बहस हो सकती है और राय अलग-अलग हो सकते हैं और हम आगे बढ़ते हैं।’’ जहां बैंकिंग विधेयक से क्षेत्र में नये लोग और निवेश आ सकेंगे वहीं कंपनी विधेयक पारदर्शी कंपनी कामकाज सुनिश्चित करने के साथ छोटे निवेशकों तथा कर्मचारियों के हितों की रक्षा करेगा।
इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी खुश हूं। हम आगे बढ़ने की उम्मीद कर रहे थे। मुझे लगता है कि दुनिया चाहती थी कि हम आगे बढ़ें।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या बीमा तथा पेंशन से जुड़े महत्वपूर्ण विधेयकों पर संसद के अगामी बजट सत्र में विचार किया जाएगा, उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से।’’ इससे पहले, स्वास्थ्य क्षेत्र के उद्यमियों को संबोधित करते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र का राष्ट्रीयकरण नहीं करेगा और उनके हित तथा निवेश की रक्षा की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 21:28