Last Updated: Friday, October 28, 2011, 08:08
नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने कहा है कि एसबीआई सहित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डालने को अगले महीने के मध्य तक मंजूरी मिलने की संभावना है।
वित्तीय सेवा सचिव डी के मित्तल ने कहा कि उम्मीद है कि बैंकों के लिए पूंजी लगाने पर फैसला मंगलवार तक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि समिति का फैसला होने के बाद यह प्रस्ताव मंजूरी के लिए वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के पास जायेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया 15 नवंबर तक पूरी होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री की मंजूरी के बाद प्रस्ताव कैबिनेट में जाएगा। उन्होंने कहा कि एसबीआई, बैंक आफ बड़ौदा, सिंडीकेट बैंक तथा यूनियन बैंक आफ इंडिया सहित लगभग 5-6 बैंकों को मौजूदा वित्त वर्ष में पूंजी की जरूरत होगी।
उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में अलग अलग परिदृश्य में सभी सार्वजनिक बैंकों के लिए धन की जरूरत 10,000 करोड़ रु से 20,000 करोड़ रुपये के बीच रहेगी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 28, 2011, 13:39