Last Updated: Friday, November 16, 2012, 10:32

ज़ी न्यूज ब्यूरो
लंदन: बैंक में अपने खाते की हिफाजत करना हर ग्राहक के लिए जरुरी होता है ताकि खाते में किसी भी तरह का कोई फ्रॉड नहीं कर सके। बैंक खातों में बढ़ती धोखाधड़ी के मद्देनजर लंदन में कुछ बैंक ने खातों की सुरक्षा के मद्देनजर 30 रुल्स के गाइडलांस जारी किए है। इन रुल्स का पालन करना हर उपभोक्ता को जरूरी है।
लंदन के ज्यादातर बैंकों ने ग्राहकों से इन रुल्स को अपनाने के लिए कहा है ताकि वह अपने खाते की हर प्रकार से हिफाजत कर सके। पेश है 30 रुल्स में से कुछ रुल्स की जानकारी आपके लिए जो भारत के परिदृष्य में बिल्कुल सटीक बैठते है।
1. अपने बैंक खातों से जुड़े स्टेटमेंट को सार्वजनिक नहीं करे। उसे गोपनीय रखें।
2. अगर कोई भी आपसे बैंक के होने का व्यक्ति कहकर खाते से जुड़ी किसी प्रकार की डिटेल्स मांगे तो उसे नहीं दे। सबसे पहले बैंक को फोन कर इस बात की तहकीकात कर लें।
3. एक कार्ड से ज्यादा की स्थिति में एक ही पिन का बार-बार इस्तेमाल करने से बचें।
4. कंप्यूटर के रिकॉर्ड के जरिए अपने पासवर्ड और एकाउंट नंबर को लीक नहीं होने दें।
5. अगर आप मोबाइल के जरिए बैंकिंग करते हो तो अपने मोबाइल को हमेशा लॉक रखें।
6. पासवर्ड के तौर पर पिन के लिए तारीखों का इस्तेमाल हर्गिज नहीं करें।
7. आपके बैंक से आनेवाले फोन कॉल को कोई दूसरा व्यक्ति नहीं सुनें।
8. जब आप इंटरनेट पर बैंकिंग कर रहे हो तो वेबसाइट के हर लिंक का इस्तेमाल सावधानी से करें।
9. साइबर कैफे में बैंकिंग का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें कि आपको कोई देख तो नहीं रहा।
10. डाउनलोड एंटी वायरस सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट करते रहें।
11. जब आप बैंक को डिटेल्स दे रहें तो एनालॉग कार्डलेस फोन का इस्तेमाल नहीं करें।
12. अपने पासवर्ड को कुछ समय बाद बदलते रहे। उसे ऐसी जगह नहीं लिखें जिसे कोई देख लें।
First Published: Thursday, November 15, 2012, 13:20