बैंक ऑफ बड़ौदा ने पीएनबी को पछाड़ा - Zee News हिंदी

बैंक ऑफ बड़ौदा ने पीएनबी को पछाड़ा



दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) पंजाब नेशनल बैंक को पीछे छोड़कर सालाना मुनाफे के लिहाज से देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है।

 

मुंबई स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 2011-12 में 18 प्रतिशत बढ़कर 5,000 करोड़ रुपये को पार कर गया, जबकि पंजाब नेशनल बैंक का मुनाफा 5,000 करोड़ रुपये का स्तर भी नहीं छू सका।

 

मार्च 2012 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 5,007 करोड़ रुपये हो गया जो 2010-11 के दौरान 4,242.68 करोड़ रुपये था।

 

हालांकि पंजाब नैशनल बैंक का मुनाफा 10.2 फीसदी बढ़कर 4,884 करोड़ रुपये हो गया जो 2010-11 में 4,433 करोड़ रुपये था।

 

पिछले सप्ताह बैंक ऑफ बड़ौदा के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एम डी माल्या ने कहा औद्योगिक नरमी, उंची मंहगाई दर और उंची ब्याज दर की आर्थिक चुनौतिायों के बावजूद हमने पिछले वित्त वर्ष में अच्छी वृद्धि दर्ज की।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 13, 2012, 11:40

comments powered by Disqus