बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 0.25% घटाई ब्याज दर

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 0.25% घटाई ब्याज दर

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ महाराष्ट्र ने आज न्यूनतम ब्याज दर 0.25 फीसदी घटाकर 10.25 फीसदी कर दी। इससे ग्राहकों के लिए आवास और कापरेरेट ऋण दोनों सस्ते होंगे। बैंक आफ महाराष्ट्र ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि बैंक की न्यूनतम ब्याज दर 0.25 फीसदी घटाकर 10.50 फीसदी से 10.25 फीसदी कर दी है। नयी दर नौ फरवरी से लागू होगी।

इस बीच, विदेशी रिणदाता सिटी बैंक ने भी न्यूनतम ब्याज दर 0.25 फीसद घटाकर 9.50 फीसद कर दी जो 10 जनवरी 2013 से प्रभावी होगा। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा में अल्पकालिक रिण दर घटाने के फैसले के बाद भारतीय स्टेट बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नैशनल बैंक और यूनियन बैंक आफ इंडिया समेत कई बैंकों ने ब्याज दरें घटाईं हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 5, 2013, 19:51

comments powered by Disqus