Last Updated: Monday, May 7, 2012, 11:48
नई दिल्ली : वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी बॉश का शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 22.39 प्रतिशत बढ़कर 335.82 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 274.39 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 10.03 फीसद के इजाफे के साथ 2,295.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,085.79 करोड़ रुपये थी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 7, 2012, 17:18