Last Updated: Friday, January 25, 2013, 19:27
वाशिंगटन : बोइंग-787 ड्रीमलाइनर की बैटरी में आग पकड़ने की घटना की जांच से यह तथ्य सामने आया है कि बैटरी में आग शार्ट सर्किट से लगी थी। इस महीने की शुरुआत में बोस्टन में आग लगने की घटना हुई थी।
घटना की जांच के बारे में नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) के चेयरमैन डेबोरा हर्समैन ने संवाददाताओं को बताया, ‘अब तक मिले तथ्यों के आधार पर बैटरी में थर्मल रनवे और शार्ट सर्किट से आग लगने के संकेत मिले हैं।’
उल्लेखनीय है कि इस घटना के बाद एयर इंडिया समेत विभिन्न विमानन कंपनियों ने अपने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों को खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘लिथियम-इयान बैटरी में थर्मल रनअवे की दिक्कत आती है। हमें पता चला कि उसमें शार्ट सर्किट हुआ और फिर आग लगी।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, January 25, 2013, 19:27