ब्याज दरें घटाना एक खराब फैसला: ममता

ब्याज दरें घटाना एक खराब फैसला: ममता

ब्याज दरें घटाना एक खराब फैसला: ममताकोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न छोटी बचत योजनाओं और पीपीएफ पर लगने वाले ब्याज की दरों को 0.10 फीसदी तक घटा देने का फैसला ‘खराब और दुर्भाग्यपूर्ण’ है।

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता ने कहा, ‘यह एक खराब और दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है। बहुत से गरीब लोग छोटी बचत योजनाओं में निवेश करते हैं। इसका उनपर बुरा असर पड़ेगा। यह आम आदमी के खिलाफ है।’

ममता ने कहा, ‘केंद्र तेजी से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा रहा है। वे पेंशन निधि का निजीकरण कर रहे हैं और सेवाकर समेत अन्य करों में वृद्धि कर रहे हैं। मुझे उन्हें कितनी बार बताना होगा?’

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) की ब्याज दर 8.8 से घटाकर 8.7 प्रतिशत कर दी गई है। नई ब्याज दरें एक अप्रैल 2013 से लागू होंगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 18:56

comments powered by Disqus