'ब्याज दरों में नरमी से गति आएगी' - Zee News हिंदी

'ब्याज दरों में नरमी से गति आएगी'

नई दिल्ली: वित्तीय क्षेत्र की कंपनी नोमुरा ने कहा है कि ब्याज दरों में नरमी के साथ मुद्रास्फीति में गिरावट से अगले वित्त वर्ष 2012- 13 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर बढ़कर 7.4 प्रतिशत पहुंचने का अनुमान है।

 

सरकार के अग्रिम अनुमान के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर घटकर 6.9 प्रतिशत रहने की संभावना जतायी गयी है।

 

नोमूरा ने अपनी ‘एशिया इकोनामिक अलर्ट’ रपट में कहा, ‘ हमें मुद्रास्फीति में नरमी और मौद्रिक नीति उदार होने के चलते 2012.13 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर बढ़कर 7.4 प्रतिशत पहुंचने का अनुमान है।’

 

हालांकि, नोमूरा ने आगाह किया कि रिजर्व बैंक के पास दरों में कटौती करने की बहुत कम गुंजाइश है और सरकार की नीतियों में भी अनिश्चितता है।
वित्तीय फर्म ने कहा, ‘ सरकार की नीति कुछ हद तक अनिश्चित है, भले ही सुधार के कुछ संकेत पहले से नजर आ रहे हैं।’ नोमूरा ने कहा कि जिंसों की कीमतों में कुछ नरमी आने की संभावना है और रिजर्व बैंक अगले वित्त वर्ष में नीतिगत दरों में एक प्रतिशत की कटौती कर सकता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 12, 2012, 11:28

comments powered by Disqus