Last Updated: Saturday, April 21, 2012, 09:17
वाशिंगटन : भारत ने ब्रिक्स विकास बैंक की व्यवहार्यता परखने और विचार करने के लिये कार्यसमूह बनाने का प्रस्ताव किया है। हाल ही में दिल्ली में संपन्न ब्रिक्स - ब्राजील, रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स बैंक बनाने का फैसला किया गया था।
अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की बैठक से अलग ब्रिक्स वित्त मंत्रियों की बैठक में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने यह प्रस्ताव दिया। मुखर्जी ने कहा, ‘मैं कार्यसमूह के गठन का प्रस्ताव करता हूं। इसमें वित्त मंत्रालयों के प्रतिनिधि, केंद्रीय बैंकों और दूसरे विशेषज्ञ शामिल होंगे और इसकी अध्यक्षता भारत और दक्षिण अफ्रीका करेंगे।’
वित्त मंत्री ने कहा, ‘कार्यसमूह अपने सदस्यों, कार्य योजना और प्रक्रिया के बारे में स्वयं फैसला कर सकता है और इसकी जानकारी हमें दे सकता है। नवंबर 2012 में होने वाली हमारी में समूह जानकारी देगा, ताकि अगले ब्रिक्स सम्मेलन में नेताओं के समक्ष रिपोर्ट पेश किया जा सके।’ उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देश इस बात पर सहमत हैं कि वैश्विक वित्तीय सुरक्षा जाल को मजबूत बनाया जाना चाहिये। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 21, 2012, 14:47