Last Updated: Sunday, March 24, 2013, 18:56

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चार दिन की यात्रा पर सोमवार को डरबन के लिए प्रस्थान करेंगे।
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 26 और 27 मार्च को होगा जिसमें भारत और मेजबान देश के साथ-साथ चीन, ब्राजील और रूस के नेता भी हिस्सा लेंगे।
सम्मेलन में ब्रिक्स विकास बैंक की शुरुआत की घोषणा की जा सकती है। ब्रिक्स के नेता अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के संचालन में सुधार के उपायों पर भी चर्चा कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल होगा। इसमें वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री सिंह सम्मेलन के दौरान बुधवार को अलग से चीन के नए राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भेंट करेंगे। चीन के नए नेतृत्व के साथ भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली बैठक होगी।
सम्मेलन के दौरान सबकी नजर ब्रिक्स बैंक की घोषणा पर रहेगी। वैसे इसके कोष को लेकर तस्वीर साफ नहीं है। विश्व की प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं के मंच ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) ने आपस में आर्थिक वृद्धि और निवेश को प्रोत्साहन देने के उद्येश्य से इस बैंक का प्रस्ताव किया है। इससे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों की संचालन व्यवस्था में सुधार की लाबिंग कर रहे इन देशों की आवाज भी और मजबूत होगी।
शिखर सम्मेलन से पहले ब्रिक्स के वित्तमंत्रियों की डरबन में बैठक होगी जिसमें ब्रिक्स बैंक को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है। ब्रिक के वित्तमंत्रियों की इससे पहले इस मुद्दे पर चार बैठकें हो चुकी हैं। भारतीय अधिकारियों ने कहा कि ‘ हालांकि, अब भी कई मुद्दे सुलझाए जाने बाकी हैं। अगर सबकुछ ठीक.ठाक रहा तो जो भी अंतिम निर्णय होगा उसको शिखर सम्मेलन के घोषणा पत्र में शामिल किया जा सकता है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 24, 2013, 18:56