Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 22:06
लंदन : भारत 7000 से अधिक नये रोजगार सृजित करते हुए ब्रिटेन में चौथे सबसे बड़े निवेशक के रूप में उभरा है। ब्रिटेन सरकार द्वारा आज जारी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। यूके ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट की इस रिपोर्ट के अनुसार 89 भारतीय एफडीआई परियोजनाओं से ब्रिटेन में 7,255 नौकरियों के सृजन में मदद मिली।
इससे ब्रिटेन में निवेश करने वाली पांच शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में भारत भी शुमार हो गया है। इस मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है जिसने 396 परियोजनाओं के साथ 48,802 रोजगार सृजित किए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 23, 2013, 22:06