ब्रिटेन में भी बनेगा जगुआर लैंडरोवर - Zee News हिंदी

ब्रिटेन में भी बनेगा जगुआर लैंडरोवर


नई दिल्ली/लंदन : टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंडरोवर (जेएलआर) ब्रिटेन में एक उन्नत इंजन संयंत्र लगाने पर 35.5 करोड़ पौंड (करीब 2,650 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी. ब्रिटिश सरकार इस संयंत्र में एक करोड़ पौंड का निवेश करेगी. ब्रिटेन के कारोबार सचिव विंशे केबल ने कहा कि नए संयंत्र से कंपनी को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मदद मिलेगी. यह इंजन संयंत्र वोल्वर हैंपटन के नजदीक स्टैफोर्डशायर में स्थापित किया जाएगा.

कंपनी ने कई और जगहों पर भी विचार किया था, जिनमें भारत भी शामिल था. जेएलआर के कार्यकारी निदेशक माइक राइट ने कहा कि इन सभी में ब्रिटेन को सबसे बेहतर होने के कारण चुना गया. इस संयंत्र में कम उत्सर्जन वाले चार सिलेंडर के जेएलआर पेट्रोल और डीजल इंजनों का निर्माण किया जाएगा. जेएलआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राल्फ स्पेथ ने कहा कि कंपनी के कारोबार के लिए दीर्घकालीन रणनीति के तहत उन्नत इंजनों का डिजाइन तैयार कर उनका विनिर्माण किया जाएगा.

इस साल की शुरुआत में स्पेथ ने कहा था कि जेएलआर नए उत्पादों के विकास पर अगले पांच साल के दौरान हर साल डेढ़ अरब पौंड का निवेश करगी. कंपनी ने प्रस्तावित संयंत्र की उत्पादन क्षमता और परिचालन शुरू होने की समयसीमा का खुलासा नहीं किया. फिलहाल जगुआर को इंजनों की आपूर्ति फोर्ड के कारखानों से की जाती है. ब्रिटेन में जेएलआर के 19,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं.  (एजेंसियां)

First Published: Tuesday, September 20, 2011, 13:44

comments powered by Disqus