Last Updated: Saturday, March 17, 2012, 18:08
गाजियाबाद : केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि भारत लगातार तीन वर्षों से ब्रिटेन में शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय निवेशकर्ताओं में शामिल रहा है। मुखर्जी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'पिछले 150 वर्षों में यूरोपीय देशों ने हमें औद्योगीकरण सिखाया है, लेकिन आर्थिक परिदृश्य अब उलट गया है। भारत ब्रिटेन में शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों में शामिल रहा है और अब हम वहां के लोगों को रोजगार दे रहे हैं।'
मुखर्जी यहां बतौर मुख्य अतिथि प्रबंधन एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। त्रिवेदी की जगह मुकुल रॉय को कब लाने पर विचार कर रहे हैं के सवाल पर प्रणब ने कहा, ‘सोच-विचार के आधार पर मैं जवाब नहीं दे सकता हूं। मैं तथ्यों के आधार पर सवाल का जवाब दे सकता हूं। जब भी ऐसा होगा यह सार्वजनिक होगा।’ यह पूछने पर कि त्रिवेदी को बर्खास्त करने की ममता की मांग की समस्या से वह कैसे निपटेंगे तो मुखर्जी ने कहा कि गठबंधन की सरकार चलाने में ‘समस्याएं’ आती हैं । साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इसका समाधान हो जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 17, 2012, 23:38