Last Updated: Friday, March 23, 2012, 08:47
लंदन : ब्रिटिश का वीजा मिलने में झंझट और देश में कर की दरें उंची होने जैसी वजहों का हवाला देते हुए प्रवासी भारतीय उद्योगपति हिंदुजा बंधु ने प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को सावधान किया है कि इन दिक्कतों के कारण भारतीय निवेश ब्रिटेन की बजाय दुबई और जिनीवा जैसी जगहों का रुख कर रहे हैं जो उन्हें निवेश के वातावरण की दृष्टि से अधिक अनुकूल लगती हैं।
श्रीचंद एवं गोपीचंद हिंदुजा ने ब्रिटेन के अखबारों से बातचीत में कहा कि बढ़ते कर और भारतीयों को वीजा मिलने में देरी के कारण भारत के साथ ब्रिटेन के संबंधो को और प्रगाढ़ करने की कैमरन की कोशिश परवान नहीं चढ पा रही है।
गोपीचंद हिंदुजा ने लंदन के अखबार ‘दी डेली टेलीग्राफ’ से कहा ‘हमारा मानना है कि ब्रिटेन महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है और हमें यह मौका नहीं खोना चाहिए। आज ब्रिटेन में भारत से अच्छा खास पूंजी निवेश हो सकता है। लेकिन यहां वीजा की दिक्कत है - आपको नहीं लगता कि यह निवेश के आड़े आ रहा है? यदि करों में लगातार बढ़ोतरी होती रहती है तो यह नए निवेशकों के लिए बाधा बन जाती है।’
हिंदुजा बंधुओं ने द टाईम्स से कहा ‘बढ़ते कर के बोझ और भारतीयों को वीजा देने में देरी और सम्पत्ति खरीदने में नियमों की बाधाओं से भरत के संभावित निवेशक ब्रिटेन से दूर भाग रहे हैं।’ गोपीचंद ने कहा कि लंदन में उनके कुछ भारतीय दोस्त दुबई और जिनीवा जैसे अन्य गंतव्यों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। मेरे कई दोस्त ब्रिटेन छोड़ चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 14:18