Last Updated: Friday, February 24, 2012, 13:42
नई दिल्ली : ब्लैकबेरी स्मार्टफोन बनाने वाली रिसर्च इन मोशन (रिम) ने शुक्रवार को अपने प्लेबुक टैबलेट के लिए अतिरिक्त क्षमता वाला नई परिचालन प्रणाली (ओएस) लांच की। रिम के प्रबंधन (करियर उत्पाद, भारत) रंजन मोजेज ने संवाददाताओं से कहा कि ब्लैकबेरी प्लेबुक ओएस 2.0 में बेहतर संदेश और ब्राउजर सुविधा होगी।
नया ओएस पूल ब्रेक प्रो जैसे एंड्रायड ऐप्लिकेशन को सहायता करेगा। मौजूदा ग्राहकों के लिए नया ओएस मुफ्त अपडेट के तौर पर उपलब्ध होगा। ब्लैकबेरी प्लेबुक 64 जीबी मॉडल के लिए 19,990 रुपए के ऑफर मूल्य पर उपलब्ध है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 24, 2012, 19:26