ब्लैकबेरी का Q10 फोन भारत में लॉन्च, कीमत 44,990 रुपये-BlackBerry Q10 launched in India at Rs 44,990

ब्लैकबेरी का Q10 फोन भारत में लॉन्च, कीमत 44,990 रुपये

ब्लैकबेरी का Q10 फोन भारत में लॉन्च, कीमत 44,990 रुपयेज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: ब्लैकबेरी ने अपना नया स्मार्टफोन ब्लैकबेरी Q10 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत भारत में 44,990 रुपये रखी गई है। इस फोन को आप Saholic.com पर कुछ समय तक के लिए बुकिंग करा सकते हैं। भारत में लॉन्च से पहले ऑनलाइन रिटेलर के जरिए लेने पर इसकी कीमत 44,999 रुपये रखी गई थी। गौर हो कि ब्लैकबेरी ने फरवरी के महीने में Z10 स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसकी कीमत 43,490 रुपये थी। इस स्मार्टफोन के खास फीचर्स-

- 3.1 इंच का एमोलेड टचस्क्रीन
-फिजिकल क्यूरी कीबोर्ड
-8 मेगापिक्सल का कैमरा फोन के पीछे
-2 मेगाफिक्सल का फ्रंट कैमरा
-वाई-फाई और ब्लूटूथ
-4जी और एनएफसी
-2जीबी रैम
-16जीबी का इंटरनल स्टोरेज
-2100mAh बैटरी



First Published: Thursday, June 6, 2013, 15:33

comments powered by Disqus