Last Updated: Wednesday, September 21, 2011, 18:10
मुंबईः कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन (रिम) ने बुधवार को ब्लैकबेरी टॉर्च 9860 स्मार्टफोन पेश किया है, जिसकी कीमत 28,490 रुपए है. इस स्मार्टफोन में नई ब्लैकबेरी 7 ऑपरेटिंग प्रणाली लगी है.
रिम इंडिया के प्रबंध निदेशक फ्रेनी बावा ने कहा कि ब्लैकबेरी टॉर्च 9860 में कई नई खूबियां हैं. इसमें अगली पीढ़ी का ब्लैकबेरी 7 ऑपरेटिंग सिस्टम है और हमें उम्मीद है कि उपभोक्ता इसकी तेज गति के प्रदर्शन से काफी रोमांचित होंगे. उन्होंने कहा कि 3.7 इंच के डिस्प्ले के साथ इस स्मार्टफोन में वेब पेज, फोटो और वीडियो के साथ बेहतरीन गेमिंग अनुभव भी मिलेगा.
First Published: Wednesday, September 21, 2011, 23:40