ब्लैकबेरी ने लॉन्च किया Q5 स्मार्टफोन, कीमत 24,990 रुपए

ब्लैकबेरी ने लॉन्च किया Q5 स्मार्टफोन, कीमत 24,990 रुपए

ब्लैकबेरी ने लॉन्च किया Q5 स्मार्टफोन, कीमत 24,990 रुपएनई दिल्ली : स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी ब्लैकबेरी ने अपना नया फोन क्यू5 आज बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 24,990 रुपये है।

भारत में कंपनी के प्रबंध निदेशक सुनील ललवानी ने बताया कि इस नये फोन में फिजिक्ल तथा टचस्क्रीन, दोनों कीबोर्ड हैं। इसमें 1.2जीएचजेड का डुअल कोर प्रोसेसर, पांच मेगापिक्सल का रीयर कैमरा, 8जीबी की स्टोरेज क्षमता है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में एलजी व माइ्रकोमैक्स सहित अनेक कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन पेश किए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 16, 2013, 22:08

comments powered by Disqus