भारतीयों के लिए वीजा बांड पर ब्रिटेन मंत्रिमंडल में मतभेद

भारतीयों के लिए वीजा बांड पर ब्रिटेन मंत्रिमंडल में मतभेद

लंदन : ब्रिटेन में कंजर्वेटिव की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार में वीजा बांड के मुद्दे पर मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। ब्रिटेन की भारत जैसे देशों से आने वाले लोगों पर 3,000 पाउंड का वीजा बांड लगाने की योजना बनाई है, पर सरकार में ही इस पर एक राय नहीं है।

वाणिज्य मंत्री लिबरल डेमोकेट्र पार्टी के विंसे केबल ने चेताते हुए कहा कि इस योजना का भारत जैसे देशों से रिश्तों पर असर पड़ सकता है। अभी इस योजना को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। उन्होंने आज बीबीसी से कहा कि इस योजना को लेकर भारत और अन्य क्षेत्रांे से सही प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

ब्रिटिश सरकार के वरिष्ठ मंत्री इस मुद्दे पर गृह मंत्री थेरेसा मे से इस योजना पर पुनर्विचार करने को कहेंगे। इस योजना का विचार जून में बना था। इसके तहत भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, घाना तथा नाइजीरिया जैसे देशों के लोगों को छह माह के वीजा के लिए 3,000 पाउंड की राशि जमा करानी होगी। यदि वे इससे अधिक अवधि तक ब्रिटेन में रकते हैं, तो यह राशि जब्त हो जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 11, 2013, 20:45

comments powered by Disqus