भारतीयों को दिनभर में वीजा जारी करेगा ब्रिटेन| UK

भारतीयों को दिनभर में वीजा जारी करेगा ब्रिटेन

भारतीयों को दिनभर में वीजा जारी करेगा ब्रिटेनमुम्बई : ब्रिटेन के गृह विभाग ने मंगलवार को यहां भारतीय यात्रियों के लिए दिनभर में दी जाने वाली `सर्वोच्च प्राथमिकता` वीजा सेवा शुरू करने की घोषणा की। यह दुनिया में अपने तरह की पहली सेवा है। यह भारतीयों के लिए बुधवार से शुरू होगी।

ब्रिटेन के उप उच्चायोग के एक प्रवक्ता ने यहां कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने हाल में भारत यात्रा के दौरान यह वादा किया था।

यह वीजा छात्रों को छोड़कर ऐसे सभी भारतीयों को मिल सकता है, जो छह महीने या दो सालों के बहु प्रवेश वीजा के लिए आवेदन करना चाहते हैं और जिन्होंने पिछले पांच सालों में ब्रिटेन, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा या किसी शेंगेन देश की यात्रा की है।

यूके बिजनेस एक्सप्रेस कार्यक्रम की सदस्य कम्पनियों द्वारा प्रायोजित लोगों के लिए भी यह वीजा उपलब्ध है। अभी यह सेवा मुम्बई और दिल्ली से दी जाएगी और निकट भविष्य में यह चेन्नई से भी दी जाएगी।

इस सुविधा के लिए, जिस तरह के वीजा के लिए आवेदन किया जा रहा है, उसके शुल्क के साथ 51 हजार रुपये अतिरिक्त देना होगा।

आवेदक को इंटरनेट पर एक प्रपत्र भरना होगा और मिलने का समय लेकर 9.30 बजे से पहले कार्यालय पहुंचना होगा। यदि वीजा आवेदक योग्य होगा, तो उसका वीजा उसी दिन दिल्ली में 5.30 बजे शाम तक और मुम्बई में 6.30 बजे शाम तक प्राप्त करने के लिए तैयार हो जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 14, 2013, 21:03

comments powered by Disqus