Last Updated: Monday, July 8, 2013, 18:28
लंदन : मुद्रास्फीति दबाव में लगातार कमी के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी का संकेत है हालांकि देश की वृद्धि दर अपेक्षाकृत कम है। यह बात पेरिस स्थित संस्था ओईसीडी ने कही है। आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) ने कहा है कि ज्यादातर विकसित देशों में वृद्धि की संभावनाओं में थोड़ा सुधार की उम्मीद है।
यह निष्कर्ष कुछ प्रमुख संकेतकों पर आधारित है जिनके आधार पर आर्थिक गतिविधियों का आकलन किया जाता है। ओईसीडी ने यहां एक रिपोर्ट में कहा, ब्रिटेन, कनाडा और चीन के संकेतकों से संकेत मिलता है कि उनकी वृद्धि इन देशों के मौजूदा रुझानों के अनुरूप हो रही है।
भारत के संकेतकों से वृद्धि दर लीक से बेहतर होती दिख रही है। भारत की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2012-13 में घटकर पांच प्रतिशत पर आ गयी एक दसक की न्यूनतम वृद्धि है। 2010-11 में वृद्धि 6.2 प्रतिशत थी। ओईसीडी ने कहा कि हालांकि रूस और ब्राजील से वृद्धि में नरमी का संकेत हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 8, 2013, 18:28