Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 12:45
नई दिल्ली : अमेरिका, चीन और लातिन अमेरिकी बाजारों में अच्छी मांग से देश का कालीन निर्यात 2012-13 में लक्ष्य के अनुरूप एक अरब डालर रहा जो इससे पिछले साल के मुकाबले करीब 12 प्रतिशत अधिक है। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद :सीईपीसी: के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान यह निर्यात 95.5 करोड़ डालर का था।
सीईपीसी के चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह ने कहा, ‘पिछले वित्त वर्ष में कालीन निर्यात 1.07 अरब के आंकड़े को पार कर गया। इसका कारण अमेरिकी बाजार के साथ लातिन अमेरिका, अफ्रीका तथा चीन जैसे नये बाजारों में मांग में वृद्धि है।’ हालांकि उन्होंने कहा कि यूरोपीय बाजार में मांग में वृद्धि होनी अभी बाकी है।
देश के कुल कालीन निर्यात में अमेरिका तथा यूरोपीय बाजारों का योगदान 60 प्रतिशत से अधिक है। कालीन उद्योग में 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 10, 2013, 12:45