भारतीय बाजार में अमेरिकी कंपनी लाइटिंग साइंस - Zee News हिंदी

भारतीय बाजार में अमेरिकी कंपनी लाइटिंग साइंस

नई दिल्ली : अमेरिकी कंपनी लाइटिंग साइंस ने भारतीय बाजार में उतरते हुए सोमवार को डिक्सन टेक्नोलॉजी के साथ विनिर्माण तथा वितरण समझौता किया. कंपनी भारतीय बाजार में एलईडी उत्पाद पेश करेगी.

डिक्सन टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष सुनील वच्छानी ने बताया कि इस विशेष समझौते के तहत कंपनी 50 करोड़ रुपये के निवेश से विनिर्माण इकाई भी लगाएगी.
यह कारखाना नोएडा में लगाया जा रहा है जो छह महीने में पूरा हो जाएगा. हम इसमें लगभग 50 करोड़ रुपये निवेश करेंगे.  इस कारखाने में लाइटिंग साइंस के साथ गठजोड़ के तहत उत्पादों का विनिर्माण किया जाएगा.

भारतीय एलईडी लाइटिंग बाजार 2015 तक बढ़कर 2,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. पिछले साल यह बाजार 225 करोड़ रुपये का था. वच्छानी ने कहा कि कंपनी लाइटिंग साइंस के साथ गठजोड़ में दो साल में एलईडी लाइटिंग में प्रमुख व्रिकेता बनना चाहेगी. लाइटिंग साइंस के संस्थापक रफेड मेक्सिक ने कहा कि भारत में एलईडी प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं.

First Published: Monday, August 29, 2011, 16:59

comments powered by Disqus