Last Updated: Tuesday, November 20, 2012, 16:10
टोक्यो : देर आए, दुरुस्त आए की कहावत चरितार्थ करने के लिए जापानी कार कंपनी होंडा मोटर अगले वित्त वर्ष में भारत में अपना पहला डीजल माडल ‘अमेज’ उतारने की तैयारी कर रही है।
इसके अलावा, कंपनी अपनी प्रीमियम हैचबैक कार जैज की तर्ज पर एक स्पोर्ट्स युटिलिटी वाहन लाने पर भी विचार कर रही है जिसमें 1500 सीसी का इंजन लगा होगा। कंपनी के अनुसंधान एवं विकास विभाग के अधिकारियों ने कहा कि एंट्री लेवेल सेडान कार अमेज में भी 1500 सीसी का इंजन होगा।
होंडा कार्स इंडिया के सीईओ व अध्यक्ष हिरोनोरी कानायामा ने कहा कि पहले प्राथमिकता में भारतीय बाजार नीचे थो। हम अमेरिका और जापान पर ध्यान केंद्रित किया करते थे और पिछले 10 साल में हमारा जोर चीन पर था। लेकिन अब उभरता बाजार भारत है और यही वजह है कि होंडा ने अपनी सोच बदली है।
उन्होंने कहा कि भारत में डीजल वाहनों की मांग बढ़ने के साथ कंपनी इस खंड में उतरने को तैयार है। कानायामा ने कहा कि एंट्री लेवेल सेडान अमेज भारत में छोटी कारों की तरह ही उत्पाद शुल्क में छूट का लाभ उठा सकेगी और यह मारुति की स्विफ्ट डिजायर से मुकाबला करेगी।
उल्लेखनीय है कि इस समय, 1,200 सीसी से कम क्षमता वाले पेट्रोल इंजन या 1500 सीसी से कम क्षमता वाले डीजल इंजन की कार पर 12 प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगता है, बशर्ते कार की लंबाई चार मीटर से कम हो। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 20, 2012, 16:10