भारतीय मानक ब्यूरो ने लाइसेंस जारी किए - Zee News हिंदी

भारतीय मानक ब्यूरो ने लाइसेंस जारी किए

नई दिल्ली:  आम उपभोक्ताओं के लिए आभूषणों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने सोने और चांदी के आभूषणों पर हॉलमार्क का लगाना आवश्यक बनाने का प्रस्ताव किया है। ब्यूरो ने जनवरी 2012 तक स्वर्ण आभूषणों के लिए 9156 और चांदी के आभूषणों व शिल्पों के लिए 537 लाइसेंस जारी किए हैं।

 

भारतीय मानक ब्यूरो की आभूषणों की परख करने और हॉलमार्क लगाने के केंद्रों के लिए लाइसेंस जारी करने की भी एक योजना है ताकि सोने और चांदी के आभूषणों के छोटे निर्माता इन केंद्रों के द्वारा अपने आभूषणों पर हॉलमार्क लगवा सकें।

 

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा 31 जनवरी 2012 तक ऐसे 178 केंद्रों की पहचान की गई अथवा लाइसेंस जारी किए गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 14:35

comments powered by Disqus