‘भारतीय विमानन क्षेत्र के लिए आगे कठिन समय’ - Zee News हिंदी

‘भारतीय विमानन क्षेत्र के लिए आगे कठिन समय’



हैदराबाद : अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों के संगठन आईएटीए इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने गुरुवार को कहा कि प्रमुख ढांचागत बदलावों के अभाव में घरेलू विमानन उद्योग के लिए यह साल संभवत: अच्छा नहीं रहेगा। आईएटीए के महानिदेशक टोनी टेलर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह साल भारतीय विमान उद्योग के लिए अच्छा रहेगा। ईंधन की कीमत बढ़ी है जबकि दूसरी ओर उद्योग के लिए कोई प्रमुख ढांचागत बदलाव नहीं किया गया है।

 

ढांचागत बदलाव होने से उद्योग को बढ़ती लागत से निपटने में मदद मिलती। उन्होंने कहा कि प्रणाली को बचाए रखने के लिए संगठन से किंगफिशर एयरलाइंस को निलंबित करना जरूरी था।

 

आईएटीए के प्रमुख ने कहा कि किंगफिशर की समस्या से सभी अवगत हैं। इसके कारण हमें किंगफिशर को एजेंसी के क्लियरिंग हाउस से निलंबित करना पड़ा। प्रणाली को बचाने के लिए यह जरूरी था। हम अब किंगफिशर को शामिल करने के लिए उससे बातचीत कर रहे हैं। आईएटीए को नकद जमा उपलब्ध कराने में विफल रहने के बाद किंगफिशर को निलंबित किया गया।

(एजेंसी)

First Published: Friday, March 16, 2012, 13:18

comments powered by Disqus