भारतीय शेयर बाजारों में FDI 9 अरब डॉलर - Zee News हिंदी

भारतीय शेयर बाजारों में FDI 9 अरब डॉलर



मुंबई : विदेशी निवेशकों ने मार्च के महीने में शेयर बाजार में करीब 8,381.10 करोड़ रुपये (1.68 अरब डॉलर) का निवेश किया जिससे चालू कैलेंडर वर्ष में शेयर बाजार में उनका कुल निवेश 43,950.70 करोड़ रुपये (8.89 अरब डॉलर) पहुंच गया।

 

बाजार नियामक सेबी के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक 63,795.10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों के लिवाल रहे, जबकि इस दौरान उन्होंने 55,413.80 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की। इस तरह से शेयर बाजार में उनका शुद्ध निवेश 8,381.10 करोड़ रुपये रहा।

 

एफआईआई द्वारा इस साल अभी तक करीब 9 अरब डालर का निवेश किए जाने के मद्देनजर विश्लेषकों का मानना है कि अगले कुछ सप्ताह में इन निवेशकों का धन प्रवाह 10 अरब डॉलर छू जाने की संभावना है।

 

रेलीगेयर सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष राजेश जैन ने कहा, इस साल की पहली तिमाही में उनका निवेश पिछले 10.12 साल में किसी एक तिमाही में सबसे अधिक निवेश है। अगले कुछ सप्ताह में एफआईआई निवेश 10 अरब डॉलर का स्तर पार कर जाने की संभावना है।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 1, 2012, 17:22

comments powered by Disqus