भारती एयरटेल का मुनाफा 31.1 फीसदी घटा -Bharti Airtel Q4 standalone net down 31.1% at Rs 1,084.4 cr

भारती एयरटेल का मुनाफा 31.1 फीसदी घटा

भारती एयरटेल का मुनाफा 31.1 फीसदी घटा नई दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल का एकल मुनाफा मुख्य तौर पर खर्च अधिक होने के कारण 31 मार्च 2013 को समाप्त चौथी तिमाही में 31.1 फीसद लुढ़कर 1,084.4 करोड़ रपए रह गया।

कंपनी का एकल मुनाफा पिछले साल की समान अवधि में 1,574.3 करोड़ रपए था। एयरटेल ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल खर्च 11.76 फीसद बढ़कर 9,816.3 करोड़ रपए हो गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 8,782.9 करोड़ रपए था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी को बतौर कर 458.6 करोड़ रपए का भुगतान करना पड़ा जो जनवरी से मार्च 2012 में अदा 276.1 करोड़ रपए से 66 फीसद अधिक है।

भारती एयरटेल की आय हालांकि इस अवधि में 7.35 फीसद बढ़कर 11,5548.3 करोड़ रपए हो गई जो 2011-12 की जनवरी से मार्च की तिमाही में 10,757.2 करोड़ रपए थी।

कंपनी का एकल मुनाफा 31 मार्च 2013 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान 11.05 फीसद बढ़कर 5,096.3 करोड़ रपए हो गया जो 2011-12 की इसी अवधि में 5,730 करोड़ रपए था।

वित्त वर्ष 2012-13 में कंपनी की आय नौ फीसद बढ़कर 45,350.9 करोड़ रपए हो गई जो 2011-12 में 41,603.8 करोड़ रपए थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 2, 2013, 12:10

comments powered by Disqus