भारत अतुल्य निवेश स्थल : वित्त मंत्रालय

भारत अतुल्य निवेश स्थल : वित्त मंत्रालय

नई दिल्ली : भारतीय अर्थव्यवस्था की विभिन्न वैश्विक एजेंसियों द्वारा आलोचना किए जाने और भारत की साख का परिदृश्य कमजोर किए जाने के बीच सरकार ने राजनीतिक स्थिरता और मजबूत वित्तीय प्रणाली जैसे कारकों को गिनाते हुए एक ‘तथ्य पुस्तिका’ पेश की है।

देश की मजबूत आर्थिक बुनियाद पर जोर देते हुए वित्त मंत्रालय की पुस्तिका ‘भारत: अतुल्य निवेश स्थल’ में कहा गया है कि देश की वास्तविक जीडीपी जो पांच साल पहले थी, उसके मुकाबले आज 60 प्रतिशत अधिक है। वहीं 2011-12 में एफडीआई 414 प्रतिशत बढ़कर 46.8 अरब डालर पहुंच गया। पुस्तिका में देश में जारी आर्थिक उदारीकरण और मजबूत घरेलू मांग के बल पर बेहतर आर्थिक वृद्धि का अनुमान जताया गया है।

उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्रालय की यह पुस्तिका ऐसे समय में आई जब स्टैंडर्ड एंड पूअर्स और फिच जैसी रेटिंग एजेंसियों ने भारत की साख का परिदृश्य स्थायी से घटाकर नकारात्मक कर दिया। हाल के सप्ताह में मार्गन स्टेनले जैसी कई वैश्विक वित्तीय सेवा फर्मों ने भी देश की आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटा दिया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 21, 2012, 19:05

comments powered by Disqus