भारत-अफगान पारगमन शुल्क पर असहमत - Zee News हिंदी

भारत-अफगान पारगमन शुल्क पर असहमत

 

इस्लामाबाद : तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत (तापी) पाइपलाइन परियोजना के तहत अफगानिस्तान के इलाकों के जरिए गैस परिवहन से जुड़े पारगमन शुल्क के संबंध में भारत और अफगानिस्तान में सहमति नहीं बन पाई है। यह बात आज यहां अधिकारियों ने कही।

 

इस वजह से इस्लामाबाद और भारत के बीच भी पाकिस्तान से गुजरने वाली पाइपलाइन के खंड से जुड़े पारगमन शुल्क के बारे में भी सहमति नहीं बन पाई है जो भारत-अफगानिस्तान के बीच शुल्क सहमति से जुड़ी है। अफगानिस्तान, भारत और पाकिस्तान तकनीकी दल ने इस्लामाबाद में दो दिन तक इस संबंध में चर्चा की।
पाकिस्तान के पेट्रोलियम सचिव एजाज चौधरी के हवाले से दन्यूज में कहा गया कि बातचीत बिना किसी निष्कर्ष के कल खत्म हो गई।

 

हालांकि भारतीय अधिकारियों ने कहा कि वार्ता सकारात्मक माहौल में हुई और सभी प्रमुख मामलों में उल्लेखनीय प्रगति हुई।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 18, 2012, 21:22

comments powered by Disqus