भारत-आसियान शिखर सम्मेलन कल से

भारत-आसियान शिखर सम्मेलन कल से

नई दिल्ली : भारत और 10 देशों के आसियान समूह का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन गुरुवार को शुरू हो रहा है। इस दौरान एक मुक्त व्यापार समझौता तथा व्यापार, ऊर्जा, सुरक्षा व सांस्कृतिक सम्पर्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में सम्बंध बढ़ाने पर एक दृष्टिकोण पत्र की सम्भावना है।

भारत-आसियान स्मारक शिखर सम्मेलन पहली बार नई दिल्ली में आयोजित हो रहा है। यह शिखर सम्मेलन आसियान और भारत के बीच शिखर स्तर की बैठक की 10वीं वर्षगांठ पर तथा दोनों पक्षों के बीच सेक्टोरल संवाद साझेदारी की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रहा है।

दक्षिण एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के सभी राष्ट्राध्यक्ष/शासनाध्यक्ष, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ शिखर बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। जबकि समूह के एक सदस्य फिलीपींस के उपराष्ट्रपति सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। शिखर सम्मेलन में प्रमुख व्यक्तियों के समूह द्वारा की गई सिफारिशों पर आधारित एक सर्वग्राही दृष्टिकोण पत्र जारी हो सकता है।

गुरुवार को सामान्य सत्र के बाद आसियान देशों के नेताओं की आसियान कार रैली भी आयोजित होगी। मनमोहन सिंह आगंतुक नेताओं के लिए शुक्रवार को भोज आयोजित करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 17:37

comments powered by Disqus