Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 22:55
मुंबई : आयात कवर नहीं होने और पूंजी में भारी उतार-चढ़ाव के चलते भारत के विदेशी ऋण प्रोफाइल की स्थिति में पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट आ रही है। रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश का विदेशी ऋण के भंडार में उतार-चढ़ाव वाला पूंजी प्रवाह सितंबर, 2012 के 83.9 प्रतिशत की तुलना में मार्च, 2013 के अंत तक 96.1 प्रतिशत हो गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार मार्च, 2013 तक देश के 7 महीने के आयात के लिए काफी था, जो सितंबर, 2012 के अंत तक 7.2 महीने के आयात के लिए काफी था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 22:55