Last Updated: Thursday, March 15, 2012, 07:58

वाशिंगटन : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुसार, 2011 की चौथी तिमाही में जहां जी-20 के देशों में समग्र विकास दर धीमी रही, वहीं भारत और इंडोनेशिया में मजबूत विकास दर देखी गई तथा अमेरिका की विकास दर में मामूली वृद्धि हुई। लेकिन यहीं पर चीन में विकास दर धीमी रही।
जी-20 के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के पहली बार जारी औसत से प्राप्त अस्थायी परिणामों के अनुसार, जी-20 की तिमाही जीडीपी वृद्धि दर 2011 के अंतिम तीन महीनों में, तीसरी तिमाही के 0.9 प्रतिशत के मुकाबले 0.7 प्रतिशत रही। 2011 में जी-20 की समग्र जीडीपी वृद्धि दर 2.8 प्रतिशत रही, जबकि 2010 में जी-20 की समग्र जीडीपी वृद्धि दर 5.0 प्रतिशत दर्ज की गई।
आईएमएफ ने कहा है कि भारतीय और इंडोनेशियाई विकास दर में क्रमश: 0.9 प्रतिशत से 1.8 प्रतिशत और 1.4 प्रतिशत से 2.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। आईएमएफ ने कहा है कि जी-20 का जीडीपी औसत विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में बिखराव के रुख को ढक देता है। हालांकि वार्षिक दर परिवर्तन और पिछले वर्ष की उसी तिमाही के दर परिवर्तन के लिहाज से भारतीय विकास दर तीसरी तिमाही के सात प्रतिशत से गिरकर चौथी तिमाही में 6.5 प्रतिशत पर आ गई।
दूसरी ओर अमेरिका में जीडीपी विकास दर 2011 की तीसरी तिमाही के 0.5 प्रतिशत के मुकाबले चौथी तिमाही में बढ़कर 0.7 प्रतिशत हो गई, लेकिन चीन में 2011 की तीसरी तिमाही के 2.3 प्रतिशत के मुकाबले चौथी तिमाही में गिरकर 2.0 प्रतिशत हो गई।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 15, 2012, 13:28