Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 09:48
नई दिल्ली : फ्रोजन योगर्ट (दही) चेन चलाने वाले ब्रांड रेड मैंगो ने भारत में अपना पहला स्टोर खोला है और कंपनी की योजना 2012 के अंत तक देश के प्रमुख शहरों में 15-20 स्टोर्स खोलने की है।
यहां एंबिएंस मॉल में रेड मैंगो के पहले स्टोर के उद्घाटन के दौरान रेड मैंगो इंडिया के सीईओ राहुल कुमार ने कहा, ‘देश में अमेरिकी ब्रांड रेड मैंगो आने के साथ अब उपभोक्ता 100 प्रतिशत प्राकृतिक और गैर वसायुक्त दही का आनंद ले सकेंगे।’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने इस साल के अंत तक एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और चंडीगढ़ जैसे शहरों में 15 से 20 स्टोर्स खोलने की योजना बनाई है और अगले पांच साल में स्टोर्स की संख्या 100 पर पहुंचाने का लक्ष्य है। दिल्ली स्थित स्टोर की स्थापना पर कंपनी ने 40 लाख रुपए का निवेश किया है।
उन्होंने बताया कि रेड मैंगो पहला फ्रोजन योगर्ट ब्रांड है जिसे नेशनल योगर्ट एसोसिएशन से मान्यता मिली हुई है। रेड मैंगो योगर्ट 89 पैसे प्रति ग्राम की दर पर उपलब्ध है और इसे दुनिया की प्रमुख जगहों से चुने गए फलों के स्वाद में तैयार किया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 15:18