Last Updated: Friday, July 13, 2012, 15:19

नई दिल्ली : वैश्विक आर्थिक नरमी के बीच देश के निर्यात कारोबार में गिरावट का रुख जारी है। एक साल पहले के मुकाबले जून 2012 में सालाना स्तर पर निर्यात 5.45 फीसदी घटकर 25.07 अरब डॉलर रह गया। विदेश व्यापार महानिदेशक ए. पुजारी के मुताबिक आयात भी 13.46 फीसदी घटकर 35.37 अरब डॉलर रहा जिससे व्यापार घाटा 10.30 अरब डॉलर रह गया।
इस बीच वाणिज्य सचिव एसआर राव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘निर्यात घटा है लेकिन व्यापार घाटा भी कम हो रहा है।’ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जून तिमाही के दौरान पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले निर्यात 1.7 फीसदी घटकर 75.2 अरब डॉलर रह गया। वित्त वर्ष 2012-13 की पहली तिमाही के दौरान आयात 6.1 फीसदी घटकर 115.26 अरब डॉलर रह गया। पहली तिमाही में व्यापार घाटा घटकर 40.06 अरब डॉलर रह गया जो पिछले साल के अप्रैल से जून तिमाही में 46.30 अरब डॉलर पर था। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 15:19