भारत के 9 भाषाओं में भी काम करेंगे सैमसंग गैलेक्सी फोन, टैब3

भारत के 9 भाषाओं में भी काम करेंगे सैमसंग गैलेक्सी फोन, टैब3

भारत के 9 भाषाओं में भी काम करेंगे सैमसंग गैलेक्सी फोन, टैब3 नई दिल्ली : प्रमुख कोरियाई कंपनी सैमसंग ने आज कहा कि उसकी गैलेक्सी सीरीज के स्मार्टफोन तथा टैब3 अब भारत की नौ क्षेत्रीय भाषाओं में काम करेंगे।

कंपनी ने कहा है कि गैलेक्सी ग्रेंड, एस4 तथा टैब3 अब हिंदी के साथ साथ पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालय, मराठी तथा गुजराती में भी काम करेंगे। यानी इन फोन पर इन भाषाओं में भी सामग्री देखी पढ़ी जा सकेगी या इन भाषाओं में काम किया जा सकेगा।

सैमसंग इंडिया के कंट्री हेड (मोबाइल) विनीत तनेजा ने कहा कि सैमसंग क्षेत्रीय भाषाओं में और अधिक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए काम करेगी। कंपनी इस तरह के फोनों की संख्या भी बढाएगी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय नवोन्मेष परिषद के सदस्य किरण कार्निक ने कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं में सामग्री उपलब्ध होने का फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जो अंग्रेजी के जानकार नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 19:06

comments powered by Disqus