भारत को एमएफएन का दर्जा शीघ्र : पाक

भारत को एमएफएन का दर्जा शीघ्र : पाक

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने भारत को व्यापार के लिहाज से से सबसे वरीयता प्राप्त देश (एमएफएन) का दर्जा यथाशीघ्र देने का संकेत देते हुए कहा कि वह व्यापार का उदार करने की प्रक्रिया को ‘जल्द से जल्द’ पूरा करने के लिए काम कर रही है।

सरकार का यह बयान ऐसे समय आया है जबकि अटकलें हैं कि वह इस बारे में तय समयसीमा पर शायद खरी नहीं उतर सके।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोअज्जम खान ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की सरकार ने भारत को एमएफएन दर्जा देने का फैसला किया है। प्रक्रिया हमने शुरू की है। हम इस बारे में अपने स्तर पर कार्रवाई कर रहे हैं और उम्मीद है कि इन्हें जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।’

इस साल 31 दिसंबर तक नकारात्मक सूची प्रणाली को समाप्त करने तथा नये साल की शुरआत से भारत को एमएफएन का दर्जा दिए जाने के सवाल पर खान ने केवल इतना कहा कि प्रक्रिया को ‘यथाशीघ्र’ पूरा कर लिया जाएगा।

राजनयिक सूत्रों ने बताया कि भारत को एमएफएन का दर्जा देने की प्रक्रिया को पूरा करने का काम अगले साल 31 जनवरी तक हो सकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 28, 2012, 14:55

comments powered by Disqus