Last Updated: Friday, June 21, 2013, 15:07
बगदाद : इराक ने भारत की तेल आवश्यकताओं की पूर्ति का भरोसा देते हुए भारत के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इराक के विदेश मंत्री होशयार जेबारी ने यह आश्वासन भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को दिया, जो बुधवार को इराक की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे।
खुर्शीद के साथ बातचीत के बाद होशयारी ने कहा, `इराक की सरकार ने भारतीय पक्ष को उसकी तेल आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आश्वस्त किया है।` इराक इस वक्त भारत को 20 अरब डॉलर से अधिक के मूल्य के तेल का निर्यात कर रहा है, जबकि भारत का इराक को निर्यात केवल एक अरब डॉलर से कुछ अधिक का है।
खुर्शीद ने इराक के प्रधानमंत्री नूरी अल-मलीकी तथा संसद के स्पीकर ओसामा अल-नुजैफी से भी मुलकात की और उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों व इराक के पुनर्निर्माण में भारतीय कंपनियों की भूमिका पर चर्चा की। खुर्शीद ने कहा, `भारत, इराक के साथ केवल व्यापारिक एवं व्यावसायिक संबंध ही बेहतर नहीं बनाना चाहता, हम हर क्षेत्र में सहयोगी बनना चाहते हैं।` खुर्शीद ने इराक के प्रधानमंत्री अल-मलीकी को भारत दौरे का निमंत्रण भी दिया और उम्मीद जताई कि वह रमजान के बाद भारत में होंगे, जब उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 21, 2013, 15:07