Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 00:04

वाशिंगटन : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि स्वच्छ, विश्वसनीय तथा सस्ते ऊर्जा साधन भारत की प्रमुख नीतिगत प्राथमिकताओं में है।
सिंह ने चौथे अमेरिका-भारत ऊर्जा भागीदारी सम्मेलन को दिये अपने संदेश में कहा, ‘भारत में ऊर्जा चुनौतियों के मद्देनजर सिर्फ निवेश की जरूरत नहीं है, बल्कि नवप्रवर्तन की भी जरूरत है कि कैसे हम ऊर्जा का उत्पादन और इस्तेमाल करते हैं।’
सिंह ने कहा, ‘स्वच्छ, विश्वसनीय और सस्ती ऊर्जा भारत की प्रमुख नीतिगत प्राथमिकताओं में है। भारत टिकाउ तरीके से 8 से 9 फीसद की वृद्धि दर हासिल करने का प्रयास कर रहा है। यह देश के सभी लोगों को समानता का जीवन, मौका और समृद्धि प्रदान करने के लिए जरूरी है।’
टेरी द्वारा येल विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित इस दो दिन के सम्मेलन में प्रधानमंत्री का संदेश अमेरिका में भारत की राजदूत निरूपमा राव ने पढ़ा।
सिंह ने सम्मेलन को भेजे अपने संदेश में कहा कि हाल के बरसों में भारत-अमेरिका उर्जा वार्ता के जरिये उर्जा क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने को द्विपक्षीय सहयोग ने उल्लेखनीय प्रगति की है। इस सम्मेलन में दो कैबिनेट मंत्री एम पल्लम राजू और फारूक अब्दुल्ला भाग ले रहे हैं। सम्मेलन को अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति अल गोर तथा कार्यवाहन ऊर्जा मंत्री डेनियल पोनेमान ने संबोधित किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 00:04