भारत,चीन रक्षा मुद्दे पर बातचीत बढ़ाने पर सहमत

भारत,चीन रक्षा मुद्दे पर बातचीत बढ़ाने पर सहमत

रियो दि जिनेरियो: भारत और चीन रक्षा मुद्दों पर बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ाने पर आज सहमत हुए। साथ ही दोनों देशों ने 2015 तक 100 अरब डालर के व्यापार लक्ष्य हासिल करने के लिये कदम उठाने को लेकर भी सहमति जतायी।

रियो प्लस 20 पर्यावरण शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा उनके चीनी समकक्ष वेन जिआबाओ के बीच करीब 40 मिनट चली बैठक में दोनों नेताओं ने बातचीत जारी रखने की जरूरत पर बल दिया।

बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए विदेश सचिव रंजन मथाई ने कहा कि व्यापार तथा आर्थिक सहयोग के मुद्दों पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने भारत में बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश के लिये चीनी निवेशकों को निमंत्रण दिया। मथाई ने यह भी कहा कि चीन को भारतीय चावल का निर्यात जल्दी ही शुरू होगा।

वेन ने सिंह से कहा कि ब्राजील के साथ बैठक उनके बीच 13वीं बैठक थी। वेन का यह बयान दोनों नेताओं के बीच अच्छे संबंध को प्रतिबिंबित करता है। मथाई ने कहा कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों की सरहदें पार कर बहने वाली नदियों के मुद्दे पर चर्चा की। चीन ने इस संबंध में सूचना भारत को देने पर सहमति जतायी।

आधिकारिक सूत्रों ने नदियों के बारे में सूचना देने पर सहमति जताये जाने को अच्छा संकेत माना है। विदेश सचिव ने कहा, ‘भारत तथा चीन के बीच रक्षा तथा रणनीतिक वार्ता जारी रहनी चाहिए और इसमें तेजी लायी जानी चाहिए।’

दोनों देश पहले ही शांति एवं समृद्धि के लिये रणनीतिक एवं सहयोगात्मक संबंध स्थापित किये जाने पर सहमति जता चुके हैं। दोनों देश नियमित स्तर पर निरंतर मंत्री स्तरीय बातचीत तथा रणनीतिक वार्ता तथा अन्य द्विपक्षीय बातचीत प्रणाली के पूरे उपयोग को लेकर भी रजामंदी जता चुके हैं। (एजेंसी)


First Published: Thursday, June 21, 2012, 10:46

comments powered by Disqus